• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Olympics news, Rio Olympics in 2016
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 अगस्त 2016 (21:30 IST)

टिकट के लिए प्रशंसकों को करना पड़ रहा घंटों तक इंतजार

Other Sports News
रियो डि जेनेरियो। ओलंपिक टिकटों की विश्व की सबसे बड़ी विक्रेता अमेरिका की कोस्पोर्ट से रियो ओलंपिक का टिकट प्राप्त करने के लिए प्रशंसकों को घंटों भर लाइन में लगना पड़ रहा है। टिकट न मिलने से परेशान कई सारे प्रशंसकों का कहना है कि टिकट प्राप्त करने के लिए उन्हें पांच घंटों तक लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। पेन्सिल्वेनिया के प्रशंसक टॉम शोर्की ने कहा कि वह गुरुवार को ही रियो आ गए थे और टिकट लेने के लिए कोस्पोर्ट साइट पर गए। लेकिन चार घंटे बाद भी उन्हें टिकट नहीं मिला। 
       
  
हालांकि कोस्पोर्ट की तरफ से अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं आया है। आयोजकों का कहना है अभी तक रियो ओलंपिक के 13 लाख टिकट नहीं बिके हैं। अनबिके टिकटों में ज्यादातर फुटबॉल के टिकट हैं। इस टिकट एजेंसी ने बच्चों के बीच दो लाख से अधिक टिकट बांटने का फैसला किया है। 
 
ये भी पढ़ें
पेले हुए बीमार, रियो ओलंपिक उद्घाटन में आने की उम्मीद कम