अंतरराष्ट्रीय ब्ल्यू बेज टेबल टेनस निर्णायक परीक्षा इंदौर में
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में 6 सितम्बर को स्थानीय अभय प्रशाल में प्रदेश में पहली बार अंतरराष्ट्रीय ब्ल्यू बेज निर्णायक परीक्षा तथा एडव्हांस अंपायर ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। उधर इंडिया जूनियर एवं कैटेट ओपन आयटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा में भाग लेने वाले अधिकांश विदेशी टीमें इंदौर पहुंच गई हैं।
उक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि अभय प्रशाल के होल्कर ज्ञान मंडपम में देश-विदेश के चुनिंदा 20 अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस निर्णायकों हेतु एडव्हांस अंपायर ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके बाद अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के निर्देशानुसार नीदरलैंड के अंतरराष्ट्रीय रैफरी अलबर्ट रुइजमंस, हांगकांग की अंतरराष्ट्रीय रैफरी सिन्डी लेइंग तथा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की तकनीकी समिति के चेयरमैन एन. गणेशन की देखरेख में अंतरराष्ट्रीय ब्ल्यू बेज निर्णायक परीक्षा आयोजित की गई। प्र देश में उक्त दोनों कार्यक्रम पहली बार आयोजित किए गए हैं।
इससे पूर्व एक गरिमामय समारोह में म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, आयोजन सचिव शरद गोयल, तथा प्रमोद गंगराडे ने अलबर्ट, सिन्डी तथा एन. गणेशन को सम्मानित किया। विदेशी अतिथियों ने अभय प्रशाल में प्रदत्त सुविधाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बताया।
आयटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा में भाग लेने हेतु ईरान, चीनी चाइपे, भारत और इंडोनेशिया की टीमें तथा कुछ देशों के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक इंदौर पहुंच गए हैं। स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ अभय प्रशाल में 7 सितम्बर को सुबह 11 बजे देना बैंक के रीजनल मैनेजर रोहित पटेल के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे ऑस्ट्रेलिया के जेन्स लेंग।