दिल्ली हाफ मैराथन में दौड़ेंगे ओलंपिक चैंपियन किपचोगे
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक चैंपियन केन्या के धावक इलियुड किपचोगे अगले महीने 20 नवंबर को होने वाली एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में दौड़ेंगे। इसमें दुनियाभर से 34 हजार से अधिक धावकों के भाग लेने की उम्मीद है।
31 वर्षीय किपचोगे गत तीन वर्षों से क्लासिक डिसटेंस में अपराजेय रह चुके हैं और उन्होंने अब तक लगातार सात मैराथन जीते हैं। किपचोगे गत वर्ष फरवरी में रास अल खाइमाह हाफ मैराथन में छठे नंबर पर रहे थे और उसके बाद से एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन उनका पहला हाफ मैराथन होगा। उन्होंने 2010 में दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल में 5000 मीटर में रजत पदक जीता था।
एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के नौवें संस्करण को लेकर किपचोगे ने कहा, 'राष्ट्रमंडल खेलों के छह साल बाद फिर से भारत जाने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। पिछली बार जब मैं वहां गया था तो उस समय की काफी यादें अभी भी मेरे दिमाग में है और अब मैं फिर से उन यादों को ताजा करना चाहता हूं। भारत विश्व में प्रौद्योगिकी और व्यापार का बहुत बड़ा केंद्र है और एक बार फिर से वहां का अनुभव लेना काफी सम्मान की बात है।'
इस बार रेस में 2 लाख 70 हजार डॉलर की कुल पुरस्कार राशि होगी। हाफ मैराथन के अलावा छह किलोमीटर की ग्रेट दिल्ली रन, चार किलोमीटर की सीनियर सिटीजन रन और चार किलोमीटर की 'चैंपियंस विद डिसेबिलिटी' रेस का भी आयोजन होगा। (भाषा)