शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Davis Cup playoff against Spain, India
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 सितम्बर 2016 (00:39 IST)

डेविस कप : भारत पहले दिन 0-2 से पिछड़ा

डेविस कप : भारत पहले दिन 0-2 से पिछड़ा - Other Sports News, Davis Cup playoff against Spain, India
नई दिल्ली। पहले मुकाबले में रामकुमार रामनाथन के हार के बाद दूसरे मुकाबले में साकेत मिनेनी की भी हार के कारण भारत डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले-ऑफ के पहले दिन शुक्रवार को स्पेन के खिलाफ 0-2 से पिछड़ गया।
          
यहां आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम में दिन दूसरे एकल मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर के खिलाड़ी स्पेन के डेविड फेरर ने भारत के साकेत मिनेनी को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 6-1, 6-2, 6-1 से पराजित कर अपनी टीम को भारत के खिलाफ पहले दिन 2-0 की बढ़त दिला दी। फेरर ने यह मुकाबला एक घंटे 28 मिनट में जीता।
    
इससे पहले दिन के पहले एकल मुकाबले में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज ने भारत के रामकुमार रामनाथन को चार सेटों तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4, 3-6, 6-1 से पराजित कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई थी।
 
प्ले-ऑफ के दूसरे दिन अनुभवी भारतीय खिलाड़ी लिएंडर पेस साकेत मिनेनी के साथ जोड़ी बनाकर फ्रेंच ओपन के चैंपियन फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे। वहीं तीसरे दिन रिवर्स सिंगल मुकाबले में साकेत का सामना नडाल से जबकि रामनाथन का मुकाबला फेरर से होगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चोट के कारण साउथी टेस्ट श्रृंखला से बाहर