• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tim Southi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 17 सितम्बर 2016 (14:34 IST)

चोट के कारण साउथी टेस्ट श्रृंखला से बाहर

चोट के कारण साउथी टेस्ट श्रृंखला से बाहर - Tim Southi
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ट्रेनिंग के दौरान टखने में चोट के कारण भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।
 
ट्रेनिंग के दौरान गेंदबाजी करते हुए साउथी को पैर में दर्द महसूस हुआ और स्कैन कराने पर उनके बाएं पैर के टखने में ग्रेड-2 की चोट का पता चला है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी।
 
साउथी चोट से उबरने के लिए स्वदेश वापस लौटेंगे लेकिन उनके भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए फिट होने की उम्मीद है। साउथी की चोट न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वे उसके सबसे अनुभवी टेस्ट गेंदबाज हैं। उन्होंने 52 टेस्टों में 32.63 की औसत से 177 विकेट चटकाए हैं। 4 टेस्ट खेलने वाले मैट हेनरी टीम में साउथी की जगह लेंगे।
 
कोच माइक हेसन ने कहा कि टिम ने इस दौरे की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत की थी इसलिए तीनों टेस्ट से बाहर होने से वे निराश हैं तथा अब टिम को टखने को 7 से 10 दिन का आराम देना होगा और फिर एकदिवसीय श्रृंखला से पहले धीरे-धीरे गेंदबाजी का भार लेना होगा। उनके विकल्प के तौर पर मैट हेनरी तैयार हैं और वे पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले टीम से जुड़ेंगे। 
 
न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल फिरोजशाह कोटला पर अपना एकमात्र अभ्यास मैच खेल रही है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
डेल पोत्रो ने मरे को हराया, अर्जेंटीना को बढ़त