सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Copa America football tournament, America, Ecuador
Written By
Last Modified: ईस्ट रदरफोर्ड , सोमवार, 13 जून 2016 (19:27 IST)

फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में अमेरिका से खेलेगा इक्वाडोर

Other Sports News
ईस्ट रदरफोर्ड। इक्वाडोर ने हैती को 4-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका सामना अमेरिका से होगा।
 
इक्वाडोर के लिए इनेर वालेंशिया, जैमी अयोवी, क्रिस्टियन नोबोआ और अंतोनियो वालेंशिया ने गोल किए। अब इस जीत के साथ इक्वाडोर ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहेगा।
 
पिछले मैच में ब्राजील से 7-1 से हारी हैती टीम इक्वाडोर के खिलाफ भी लय हासिल नहीं कर सकी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
धोनी ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय