शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Brazil, BRICS football, India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016 (13:39 IST)

ब्रिक्स टूर्नामेंट में ब्राजील से 1-3 से हारा भारत

Other Sports News
बैम्बोलिम (गोवा)। मेजबान भारत को यहां ब्रिक्स अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट के आखिरी मैच में ब्राजील से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार चौथी हार है। भारत को इससे पहले रूस, दक्षिण अफ्रीका और चीन के खिलाफ शिकस्त मिली थी। 
       
गुरुवार को हुए मुकाबले में ब्राजील की टीम ने मैच के दूसरे ही मिनट में ब्रेनर सिल्वा के शानदार गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली। मुकाबले में 0-1 से पिछड़ऩे के बाद भारत के कोमल थातल ने 19वें मिनट में गोलकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। 
         
इसके बाद ब्राजील ने 30वें मिनट में मार्कोस सैंटोस के गोल से स्कोर 2-1 कर दिया और ब्राजील की यह बढ़त पहले हाफ तक कायम रही। मैच के 82वें मिनट में विनिसियस ओलिवेरा ने शानदार गोल करके ब्राजील को 3-1 से मैच जीता दिया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली हाफ मैराथन में दौड़ेंगे ओलंपिक चैंपियन किपचोगे