• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other games, Rio Olympics, Australia, Sui Herne,
Written By
Last Modified: रविवार, 24 जुलाई 2016 (20:06 IST)

60 साल की उम्र में ओलंपिक पदार्पण करेंगी हर्न

Other games
सिडनी। कहते हैं ना कि जज्बे के आगे उम्र आड़े नहीं आती और इसी कहावत को चरितार्थ करती हुई ऑस्ट्रेलिया की महिला घुड़सवार सुई हर्न 60 वर्ष की उम्र में इस बार रियो ओलंपिक में हिस्सा लेंगी। 
       
हर्न को केली लेन की जगह 410 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। कीन का घोड़ा चोटिल है इसलिए उन्होंने टीम से नाम वापिस ले लिया था। हर्न ने टीम में चुने जाने के बाद अपने फेसबुक पेज अकाउंट पर कहा, 'रियो ओलंपिक के लिए चुने जाना असाधारण। मेरा समर्थन करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।' 
 
हर्न दूसरी उम्रदराज ऑस्ट्रेलियन होंगी जो ओलंपिक में हिस्सा लेंगी। इससे पहले नाविक हेराल्ड ब्रुक ने 61 की उम्र में 1960 के रोम ओलंपिक में अपना पर्दापण किया था। ऑस्ट्रेलिया रियो ओलंपिक में तलवारबाजी और हैंडबॉल को छोड़कर 26 खेलों में भाग लेगा। वह लंदन ओपंलिक में पदक तालिका में आठवें नंबर पर रहा था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
74 किग्रा खाली रहेगा या जाएगा कोई पहलवान!