Last Modified: जोहानसबर्ग ,
गुरुवार, 21 जुलाई 2016 (19:35 IST)
पिस्टोरियस की सजा के खिलाफ अपील करेगी सरकार
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने कहा है कि वह 'ब्लैड रनर' के नाम से मशहूर पैरालंपिक एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को मिली 6 साल की सजा के खिलाफ अपील करेगा।
दक्षिण अफ्रीका रेडियो ने गुरुवार को इसकी जानकरी दी। रेडियो ने सरकार के हवाले से बताया कि सरकार पिस्टोरियस को सुनाई गई 6 साल की सजा के खिलाफ सर्वोच्च अदालत में अपील करेगी।
पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता पिस्टोरियस को अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप की हत्या के दोषी पाए जाने के बाद इस महीने की शुरुआत में 6 साल की सजा सुनाई गई थी। पिस्टोरियस ने अपनी गर्लफ्रेंड रीवा की फरवरी 2013 में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में उन्हें गैरइरादतन हत्या का दोषी ठहराया गया था। (वार्ता)