रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Om Soni, Indian Table Tennis Team, Manager
Written By
Last Modified: रविवार, 25 नवंबर 2018 (23:36 IST)

ओम सोनी भारतीय टेबल टेनिस टीमों के प्रबंधक नियुक्त

ओम सोनी भारतीय टेबल टेनिस टीमों के प्रबंधक नियुक्त - Om Soni, Indian Table Tennis Team, Manager
इंदौर। म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के चेयरमेन ओम सोनी आगामी 2 दिसम्बर से बेंडिगो (मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया) में खेली जाने वाली विश्व जूनियर टेबल टेनिस स्पर्धा में भाग लेने वाली भारतीय टीमों के प्रबंधक नियुक्त किए गए हैं।
 
 
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जाने वाली उक्त स्पर्धा 9 दिसम्बर तक खेली जाएगी। चीन सहित विश्व के सभी प्रमुख देश स्पर्धा में भाग लेंगे। भारतीय दल मेंचार बालक तथा चार बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 
 
सोनी इसके पहले भी विभिन्न अन्तरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारतीय टेबल टेनिस दल के प्रबंधक का दायित्व निभा चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के अभय छजलानी, नरेन्द्र कौशिक, रिंकू आचार्य, प्रमोद गंगराड़े, शरद गोयल, गौरव पटेल तथा नीलेश वेद ने बधाईयां दी एवं भारतीय दल के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।
ये भी पढ़ें
अंतिम एकादश पर सवाल नहीं उठाए जा सकते, भारतीय टीम का दिन खराब था : एडुल्जी