• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Olympion Anju
Written By
Last Modified: तिरुवनंतपुरम , गुरुवार, 9 जून 2016 (15:52 IST)

खेलमंत्री ने किया ओलंपियन अंजू का अपमान!

खेलमंत्री ने किया ओलंपियन अंजू का अपमान! - Olympion Anju
तिरुवनंतपुरम। केरल के खेलमंत्री ईपी जयराजन गुरुवार को फिर एक विवाद में फंस गए, क्योंकि ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुकी अंजू बॉबी जॉर्ज ने उन पर अपमान करने का आरोप लगाया है। केरल खेल परिषद की अध्यक्ष अंजू ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से भी शिकायत की है।
 
वर्ष 2003 में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतकर इतिहास रचने वाली अंजू ने कहा कि नई राज्य सरकार के सत्ता में आने के बाद वे 7 जून को परिषद के उपाध्यक्ष के साथ खेलमंत्री से मिलने गई थीं।
 
अंजू को पिछली यूडीएफ सरकार ने परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया था। उन्होंने मंत्री का हवाला देते हुए कहा कि हमने सोचा कि वे केरल में खेलों के स्तर के बारे में हमसे बात करेंगे। 
 
पहली ही बैठक में मंत्री ने कहा कि आप सभी को पिछले मंत्रालय ने सदस्य चुना है इसलिए आप सभी दूसरी पार्टी के सदस्य हो। आप जो भी नियुक्तियां और तबादले कर रहे हों, गैर कानूनी हैं। 
 
एथलीट ने कहा कि परिषद की बैठक में शिरकत लेने के लिए उनके द्वारा बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम तक लिए गए फ्लाइट टिकट पर भी मंत्री ने आपत्ति जताई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
टीम में जगह पुख्ता बनाने को बेताब हैं पांडे