गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Olympic ticket scam, Thomas Bach, IOC chief
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 सितम्बर 2016 (16:36 IST)

ओलंपिक टिकट घोटाले में आईओसी प्रमुख बाक से पूछताछ

Other Sports News
लुसाने। रूसी डोपिंग स्कैंडल में दबाव झेल रही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक को अब और समस्याओं का सामना करना पड़ेगा चूंकि ब्राजील पुलिस उनसे ओलंपिक टिकट घोटाले में गवाह के तौर पर पूछताछ करना चाहती है।
रियो डि जेनेरियो पुलिस अधिकारी रोनाल्डो ओलिवियरा ने कहा कि जांचकर्ताओं ने एक ई-मेल देखा है, जो मामले के मुख्य संदिग्ध आयरलैंड ओलंपिक समिति के प्रमुख पैट्रिक हिकी ने टिकटों की गुजारिश करते हुए बाक को भेजा था।
 
उन्होंने कहा कि हम थॉमस बाक से गवाह के रूप में पूछताछ करना चाहते हैं, क्योंकि उनका जिक्र ईमेल में है और हम तस्वीर साफ करना चाहते हैं। जर्मनी के बाक रियो पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में नजर नहीं आए और आईओसी ने कहा कि फिलहाल उनका वहां जाने का कोई इरादा भी नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अनुराग ठाकुर ने शशांक मनोहर पर साधा निशाना, कहा