रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic will face Stan Wawrinka in US Open final
Written By
Last Modified: न्यूयार्क , शनिवार, 10 सितम्बर 2016 (14:27 IST)

अमेरिकी ओपन फाइनल में जोकोविच का सामना वावरिंका से

Novak Djokovic
न्यूयार्क। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भीषण गर्मी और उमस के अलावा गाएल मोंफिल्स की नकारात्मक रणनीति से पार पाते हुए अमेरिकी ओपन फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना स्टान वावरिंका से होगा।
 
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैम्पियन जोकोविच ने सेमीफाइनल में 6-3, 6-2, 3-6, 6-2 से जीत दर्ज की। वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त वावरिंका ने जापान के केइ निशिकोरि को 4-6, 7-5, 6-4 , 6-2 से हराया।
 
जोकोविच का वावरिंका के खिलाफ रिकार्ड 19-4 का है जिसमें पिछले साल फ्रेंच ओपन फाइनल में स्विस खिलाड़ी ने जोकोविच को मात दी थी।
 
फ्रेंच ओपन 2008 में अंतिम चार तक पहुंचे मोंफिल्स दूसरा ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल खेल रहे थे। मोंफिल्स को कोर्ट पर जान बूझकर सुस्ती दिखाने के लिए दर्शकों की हूटिंग का भी सामना करना पड़ा।
 
जोकोविच ने अब तक टूर्नामेंट में दो ही मैच खेले क्योंकि उन्हें एक प्रतिद्वंद्वी ने वाकओवर दिया और दो प्रतिद्वंद्वियों ने मैच के बीच में कोर्ट छोड़ दिया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ओलंपिक टिकट घोटाले में आईओसी प्रमुख बाक से पूछताछ