मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic, Miami Open tennis tournament, tennis tournament
Written By
Last Modified: मियामी , सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (19:34 IST)

छठी बार 'मियामी ओपन' चैंपियन बने जोकोविच

Novak Djokovic
मियामी। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल फाइनल में जापान के केई निशिकोरी को मात देकर छठी बार मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया और इसी के साथ उन्होंने रिकॉर्ड 28वां एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 खिताब जीतने की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है।  
जोकोविच ने एक घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले में छठी सीड निशिकोरी की चुनौती पर 6-3, 6-3 से काबू पाते हुए मियामी ओपन खिताबी अपनी झोली में डाल लिया। इसके साथ उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे आगासी के छह बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। यह जोकोविच का मियामी में लगातार तीसरा और ओवरऑल छठा खिताब है।
 
13 लाख डॉलर की इनामी राशि वाले टूर्नामेंट को जीतने के बाद 28 वर्षीय जोकोविच के करियर की कमाई दस करोड़ डॉलर तक पहुंच गई है। उन्होंने लगातार चौथा और करियर का 63वां खिताब अपने नाम कर लिया। 
 
वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन, कतर और इंडियन वेल्स के बाद जोकोविच की इस वर्ष यह चौथी खिताबी जीत है। उनका इस वर्ष का जीत-हार का रिकॉर्ड 28-1 हो गया है।
 
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने खिताबी जीत के साथ कई रिकॉर्ड भी अपनी झोली में डाले और पूर्व नंबर एक स्पेन के राफेल नडाल की मास्टर्स 1000 में सबसे अधिक खिताब जीतने की पिछले छह साल की बादशाहत को भी समाप्त कर दिया। 
 
नडाल ने वर्ष 2010 में आंद्रे अगासी को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि दर्ज की थी। जोकोविच ने नडाल (27), रोजर फेडरर (24), आंद्रे अगासी (17), एंडी मरे (11) और पीट सम्प्रास (11) को पीछे छोड़ा है। (वार्ता)