• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic in US Open semifinal
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , बुधवार, 7 सितम्बर 2016 (12:45 IST)

सेमीफाइनल में मोंफिल्स से खेलेंगे जोकोविच

Novak Djokovic
न्यूयॉर्क। गत चैंपियन नोवाक जोकोविच ने लगातार 10वीं बार अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जब जो विलफ्राइड सोंगा क्वार्टर फाइनल में 6-3, 6-2 से पिछड़ने के बाद रिटायर हो गए।
 
यह 5 मैचों में तीसरी बार है कि विरोधी की चोट के कारण जोकोविच को वॉकओवर मिला। तीसरे दौर में मिखाइल याउजेनी रिटायर हो गए थे।
 
नौवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के टीसोंगा के घुटने में चोट लगी थी। जोकोविच का सामना अब फ्रांस के गाएल मोंफिल्स से होगा जिसने 10वीं वरीयता प्राप्त हमवतन लुकास पोउली को 6-4, 6-3, 6-3 से मात दी। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
स्वर्ण पदक में नहीं बदलेगा योगेश्वर का कांस्य