• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic, French Open, Andy Murray, Rafael Nadal
Written By
Last Modified: पेरिस , बुधवार, 25 मई 2016 (00:42 IST)

जोकोविच, मरे और नडाल फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में

जोकोविच, मरे और नडाल फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में - Novak Djokovic, French Open, Andy Murray, Rafael Nadal
पेरिस। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और नौ बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल ने वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन में तूफानी शुरुआत करते हुए मंगलवार को दूसरे दौर में जगह बना ली जबकि दूसरी सीड ब्रिटेन के एंडी मरे को जीत हासिल करने के लिए पांच सेटों तक जूझना पड़ा।
शीर्ष वरीय जोकोविच ने ताइपे के एन सुन लू को टेनिस का पाठ पढ़ाते हुए 6-4, 6-1, 6-1 से पीट दिया। मरे ने चेक गणराज्य के रादेक स्तेपानेक के खिलाफ दो सेट से पिछड़ने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए 3-6, 3-6, 6-0, 6-3, 7-5 से जीत हासिल की। 
 
मरे की स्थिति भी गत चैंपियन स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका जैसी रही जिन्हें कल चेक गणराज्य के लुकास रोसोल के खिलाफ जीत के लिए पांच सेटों तक जूझना पड़ा था।
       
रौलां गैरो की लाल बजरी के बादशाह और चौथी वरीयता प्राप्त नडाल ने अपने अभियान की तूफानी शुरुआत की और आस्ट्रेलिया के छह फुट चार इंच लंबे खिलाड़ी सैम ग्रोथ को 6-1, 6-1, 6-1 से पीट दिया। 
 
महिलाओं में एक बड़े उलटफेर में तीसरी वरीयता प्राप्त जर्मनी की एंजेलिक केर्बर पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गईं।  58वीं रैंकिंग की हॉलैंड की किकी बर्टेन्स ने अपने सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए केर्बर को 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली।
 
जोकोविच का दूसरे दौर में बेल्जियम के स्टीव डार्सेस के साथ मुकाबला होगा जबकि नडाल की भिड़ंत अर्जेंटीना के फाकुंडो बेग्निस से होगी। एंडी मरे को दूसरे दौर में फ्रांस के मथायस बोर्ग से मुकाबला करना होगा। 
       
विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मरे का मैच कल बारिश की वजह से तीन सेटों के बाद रोकना पड़ा था। मैच जब रूका था, उस समय तक मरे पहले दोनों सेट हारकर पिछड़ गए थे और स्कोर 3-6, 3-6, 6-0, 4-2 पर था। विश्व के 128वें नंबर के खिलाफ स्तेपानेक ड्रॉ में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे।  
       
पुरुष वर्ग के अन्य मैचों में 15वीं सीड अमेरिका के जॉन इस्नर ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को चार सेटों के कड़े संघर्ष में 6-7, 7-6, 7-6, 7-5 से, 20वीं सीड आस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टॉमिक ने अमेरिका के ब्रायन बेकर को 6-3, 6-4, 6-4 से और पांचवीं सीड जापान के केई निशिकोरी ने इटली की सिमोन बोलेली को 6-1, 7-5, 6-3 से पराजित किया। 
 
महिला एकल के पहले दौर में दूसरी वरीय पोलैंड की एग्निस्ज्का रदवांस्का ने सर्बिया की बोजाना योवानोवस्की को एकतरफा अंदाज में 6-0, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। 
 
पहले राउंड में कई बड़े खिलाड़ियों को उलटफेर का शिकार होना पड़ा जिसमें पूर्व यूएस ओपन चैंपियन और 10वीं सीड मारिन सिलिच शामिल रहे। उन्हें अर्जेंटीना के क्वालिफायर खिलाड़ी मार्को ट्रूनगैलेटी ने 7-6, 3-6, 6-4, 6-2 से पराजित किया। 
 
वहीं महिला ड्रा में इटली की सातवीं सीड राबर्टा विंसी, 16वीं सीड सारा इरानी के लिए दिन खराब रहा। विंसी को यूक्रेन की कैटरीना बोंडारेंको ने 6-1, 6-3 से और वर्ष 2012 की उपविजेता सारा को बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा ने 6-3, 6-2 से हराया। 
 
पहले दौर के अन्य मुकाबलों में 16वीं सीड फ्रांस के जाइल्स सिमोन ने ब्राजील के रोगेरियो डुट्रा सिल्वा को लगातार सेटों में 7-6, 6-4, 6-2 से, 22वीं वरीय सर्बिया के विक्टर ट्रोएकी ने बुल्गारिया के गिग्रोर दिमित्रोव को कड़े संघर्ष में 2-6, 6-3, 5-7, 7-5, 6-3 से पराजित किया और अमेरिका के बोजोर्न फ्रैंटेंगेलो ने हमवतन सैम क्वेरी को 6-3, 6-1,  6-7, 6-3 से पराजित किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
‘दूसरा’ कभी नहीं, ऑफ ब्रेक में करता हूं विश्वास : जयंत