• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic, French Open
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जून 2016 (21:41 IST)

जोकोविच सेमीफाइनल में, करियर ग्रैंड स्लेम से दो कदम दूर

जोकोविच सेमीफाइनल में, करियर ग्रैंड स्लेम से दो कदम दूर - Novak Djokovic, French Open
पेरिस। 10 करोड़ डॉलर की कमाई का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले टेनिस खिलाड़ी और नंबर वन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने गुरुवार को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चेक गणराज्य के थामस बेर्दिच को लगातार सेटों में 6-3, 7-5 ,6-3 से धूल चटाकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और अब वह करियर ग्रैंड स्लेम पूरा करने से मात्र दो कदम दूर रह गए हैं।
     
                 
11 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता जोकोविच ने अपने करियर में अब तक सिर्फ फ्रेंच ओपन का खिताब नहीं जीता है। जोकोविच का सेमीफाइनल में 13 वीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने 12 वीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन को 4-6, 7-6, 6-4, 6-1 से हराया। 
            
जोकोविच छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, तीन बार विंबलडन और दो बार यूएस ओपन के खिताब जीत चुके हैं लेकिन फ्रेंच ओपन में वह 2011, 2014 और 2015 में उपविजेता रहे हैं। शीर्ष वरीय जोकोविच के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पुरुष एकल वर्ग में शीर्ष तीन खिलाड़ी जोकोविच ,दूसरी सीड ब्रिटेन के एंडी मरे और तीसरी सीड तथा गत चैंपियन स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका अंतिम चार में स्थान बना चुके हैं। 
         
पुरुष एकल का दूसरा सेमीफाइनल मरे और वावरिंका के बीच खेला जाए गा। सेमीफाइनल में शीर्ष तीन खिलाड़ियों के अलावा टॉप टेन से बाहर थिए म ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। 22 वर्ष के थिए म की विश्व रैंकिंग 15 है और वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले उनका ग्रैंड स्लेम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 के यूएस ओपन के चौथे राउंड में पहुंचना था।
 
सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने पहला सेट आसानी से जीता। उन्होंने हालांकि दूसरे सेट में लड़खड़ाहट दिखाई और बारिश की हल्की बाधा के बाद दूसरा सेट भी निपटा दिया। जोकोविच ने तीसरे सेट में अपने दूसरे मैच अंक पर जीत हासिल कर ली जब बेर्दिच का रिटर्न नेट पर उलझ गया।
                   
जोकोविच ने चौथे दौर का मैच जीतकर करियर कमाई में 10 करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार किया था और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे। जोकोविच की नजरें अब फ्रेंच ओपन के खिताब पर टिक गई हैं।
                  
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी के सामने बेर्दिच ज्यादा चुनौती नहीं पेश कर पाए और पूरे मैच में छह बार अपनी सर्विस गंवा बैठे। जोकोविच ने 30 विनर्स लगाए  और आठ में से छह ब्रेक अंकों को भुनाया। बेर्दिच ने दूसरे सेट में जोकोविच को जरूर चुनौती दी लेकिन वह नंबर एक से पार पाने में कामयाब नहीं हो पाए। जोकोविच ने तीसरे सेट में दो ब्रेक का फायदा उठाते हुए जीत अपने नाम कर ली।
          
थिएम ने क्वार्टर फाइनल में गोफिन से पहला सेट गंवा दिया लेकिन दूसरे सेट का टाईब्रेकर उन्होंने 9-7 से जीतकर मैच में वापसी कर ली। ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी ने अगले दो सेटों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए  6-4,6-1 से जीत हासिल कर अंतिम चार का टिकट कटा लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फीफा रैंकिंग में भारत 163 वें स्थान पर खिसका