शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. novak djokovic disqualified from us open 2020 after hitting official with ball
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (08:37 IST)

US open 2020 : दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच लाइन जज को गेंद मारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर

US open 2020 : दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच लाइन जज को गेंद मारने के  कारण टूर्नामेंट से बाहर - novak djokovic disqualified from us open 2020 after hitting official with ball
न्यूयॉर्क। दुनिया के नंबर खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (novak djokovic) को एक लाइन जज को गेंद मारने के कारण यूएस ओपन 2020 (US open 2020) टूर्नामेंट से डिस्क्वालीफाई कर दिया है।

रविवार को सर्बिया के जोकोविच और स्पेन के पाब्लो करेनो बुस्टा के बीच लास्ट-16 (प्री क्वॉर्टर फाइनल) का मैच चल रहा था। जोकोविच मैच के पहले सेट में 5-6 से पीछे चल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने झुंझलाहट में एक शॉट मारा, जो एक महिला अधिकारी को जा लगा और वे गिर गईं।

हालांकि जोकोविच को गलती का अहसास होते ही वे महिला की तरफ हालचाल लेने के लिए उनकी ओर दौड़े। खबरों के अनुसार सांस लेने में तकलीफ होने के कारण महिला अधिकारी कुछ देर बाद उठकर वहां से चली भी गई। इस घटना के बाद रेफरी ने अंपायर से 10 मिनट चर्चा की और जोकोविच के प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी करेनो बुस्टा को विजेता घोषित कर दिया। इसके बाद जोकोविच उनसे हाथ मिलाकर कोर्ट से बाहर निकल  गए।

अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। बयान में कहा गया कि ग्रैंड स्लैम के नियमानुसार अगर कोई खिलाड़ी किसी अधिकारी या दर्शक को चोटिल करता है तो नतीजतन उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे अयोग्य ठहरा दिया जाता है और मैच रैफरी ने नोवाक जोकोविच को भी दोषी पाया। नियम के अनुसार टूर्नामेंट में प्री क्वार्टर मुकाबले तक पहुंचने पर जोकोविच को मिलने वाली इनामी राशि काट ली जाएगी। साथ ही जो रैंकिंग पाइंट किसी खिलाड़ी को मिलते हैं, वे भी कम कर दिए जाएंगे।

ग्रैंड स्लैम से डिस्क्वॉलीफाई होने वाले जोकोविच दुनिया के तीसरे खिलाड़ी है। 1990 में जॉन मौकेनरो ऑस्ट्रेलियन ओपन से और साल 2000 में स्टफान कोबेक फ्रेंच ओपन से डिस्क्वॉलीफाई हो चुके हैं। इस बार रोजर फेडरर और राफेल नडाल के नहीं खेलने के कारण जोकोविच को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
ये भी पढ़ें
Coronavirus का कहर, चेक गणराज्य ने चुनी पूरी नई टीम