• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic, Andy Murray, Rome Masters tennis tournament
Written By
Last Modified: रोम , रविवार, 15 मई 2016 (20:49 IST)

नोवाक जोकोविच और एंडी मरे में एक और खिताबी मुकाबला

नोवाक जोकोविच और एंडी मरे में एक और खिताबी मुकाबला - Novak Djokovic, Andy Murray, Rome Masters tennis tournament
रोम। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच तथा दूसरी सीड ब्रिटेन के एंडी मरे ने अपने-अपने सेमीफाइनल मैचों को जीतकर रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां दोनों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जोकोविच तथा मरे के बीच पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी खिताबी जंग होगी। 
       
विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी मरे ने गैर वरीय फ्रांस के लुकास पोइले को सेमीफाइनल मुकाबले में 6-2, 6-1 से हराया, जबकि शीर्ष वरीय जोकोविच ने छठी सीड जापान के केई निशिकोरी को 2-6, 6-4, 7-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 
       
दोनों खिलाड़ी पिछले सप्ताह मैड्रिड ओपन के फाइनल में भिड़े थे, जहां पर जोकोविच ने 6-2, 3-6, 6-3 से मुकाबला और खिताब अपनी झोली में डाला था। जोकोविच और मरे के बीच करियर मुकाबलों में सर्बियाई खिलाड़ी को 23-9 की बढ़त हासिल है। जोकोविच ने मरे के खिलाफ पिछले 13 मैचों में से 12 जीते हैं। दोनों के बीच रोम में यह दूसरा मुकाबला होगा। जोकोविच ने 2011 के सेमीफाइनल में मरे को पराजित किया था। 
       
वहीं दूसरी तरफ महिला वर्ग में शीर्ष वरीय अमेरिका की सेरेना विलियम्स का मुकाबला हमवतन मेडिसन कीस से होगा। सेरेना चौथी बार इस खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेंगीं। सेरेना ने सेमीफाइनल में रोमानिया की इरिना कैमेलिया बेगू को 6-4, 6-1 से और मेडिसन कीस ने स्पेन की गर्बाइन मुगुरुजा को 7-6, 6-4 से हराया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महेंद्र सिंह धोनी पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर