शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Nick Kirgios, Delari Beach Open tennis tournament
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (20:14 IST)

निक किर्गियोस कोहनी की चोट के कारण डेलारी बीच से हटे

निक किर्गियोस कोहनी की चोट के कारण डेलारी बीच से हटे - Nick Kirgios, Delari Beach Open tennis tournament
डेलारी बीच (अमेरिका)। निक किर्गियोस दाईं कोहनी में चोट के कारण सोमवार से शुरू होने वाले डेलारी बीच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं। किर्गियोस दो सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच डेविस कप मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे।


वे पिछले सप्ताह रोटरडम ओपन में भी नहीं खेल पाए थे। पिछले कुछ दिनों से डेलारी बीच में अभ्यास कर रहे पांचवीं वरीयता प्राप्त किर्गियोस ने कहा, मैं फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं लेकिन कोहनी की चोट से उबरने के लिए अभी मुझे समय चाहिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
युकी भांबरी 100 में जगह बनाने के करीब पहुंचे