गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neymar, Brazil, Colombia, World Cup 2018
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 सितम्बर 2016 (17:20 IST)

नेमार के गोल से ब्राजील ने कोलंबिया को हराया

नेमार के गोल से ब्राजील ने कोलंबिया को हराया - Neymar, Brazil, Colombia, World Cup 2018
मानाउस। नेमार के वि जयी गोल की मदद से ब्राजील ने कोलंबिया को विश्व कप 2018 फुटबॉल क्वालीफाइंग दौर के मैच में 2-1 से हरा दिया। बार्सिलोना के सुपरस्टार नेमार ने 74वें मिनट में गोल किया।
नेमार के लिए यह गोल इसलिए भी खास रहा, क्योंकि कोलंबिया के खिलाफ 2014 विश्व कप में उन्हें चोट लगी थी। उसी मैच में हारकर ब्राजील टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।
 
इससे पहले ब्राजील ने दूसरे मिनट में इंटर मिलान के डिफेंडर मिरांडा के गोल के दम पर बढ़त बनाई। कोलंबिया के लिए बराबरी का गोल 9वें मिनट में मारकिन्होस ने किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एडम मिल्ने हो सकते हैं भारत दौरे से बाहर