गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. fast bowler Adam Milne, India tour, India New Zealand ODI series
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (00:33 IST)

एडम मिल्ने हो सकते हैं भारत दौरे से बाहर

एडम मिल्ने हो सकते हैं भारत दौरे से बाहर - fast bowler Adam Milne, India tour, India New Zealand ODI series
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने कोहनी की चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और आगामी भारत दौरे में वनडे सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम से बाहर रह सकते हैं।
         
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के राष्ट्रीय चयनकर्ता गाविन लार्सन ने बताया कि मिल्ने को लेकर फिलहाल संशय की स्थिति है। मिल्ने ने आखिरी बार अप्रैल में खेला था। उन्हें मई में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इसके बाद कोहनी की चोट के कारण वेकाउंटी क्रिकेट भी नहीं खेल सके। मिल्ने को अगले सप्ताह न्यूजीलैंड एकादश की टीम में शामिल किया गया था।
         
लार्सन ने कहा मिल्ने ऑपरेशन के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्हें बाहर जाकर खेलने में दिक्कत नहीं है। हम फिलहाल चाहते हैं कि वे बल्लेबाजी करें इसलिए वे अभी इसी भूमिका में ही खेलेंगे, लेकिन वे भारत दौरे पर टीम का हिस्सा होंगे, इसे लेकर कुछ कहना मुश्किल होगा।
          
मिल्ने इससे पहले एड़ी में चोट के कारण 2015 आईपीएल में भी नहीं खेले थे। उन्हें विश्वकप के दौरान चोट लगी थी और इस कारण वे आखिरी दो मैचों में न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेल सके थे। 
 
यदि मिल्ने बाहर होते हैं तो पीठ की चोट से उबर रहे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कोरी एंडरसन के भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा बनने की उम्मीद है। वे न्यूजीलैंड एकादश के लिए  एमर्जिंग प्लेयर्स एकादश के खिलाफ भी खेलने उतरेंगे। (वार्ता)