शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. New Zealand tournament will return to professional tennis
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 मई 2020 (17:44 IST)

न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से होगी पेशेवर टेनिस की वापसी

न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से होगी पेशेवर टेनिस की वापसी - New Zealand tournament will return to professional tennis
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड टेनिस ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के बाद दक्षिण गोलार्द्ध के पहले पेशेवर टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। पुरुष प्रीमियर लीग टूर्नामेंट अगले महीने आकलैंड में खेला जाएगा जिसमें 24 खिलाड़ी भाग लेंगे। ये खिलाड़ी तीन टीमों में शामिल होंगे और मैच तीन सप्ताह तक दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। 
 
टेनिस न्यूजीलैंड के हाई परफोरमेन्स निदेशक क्रिस्टोफ लैंबर्ट ने कहा कि टूर्नामेंट तीन जून से शुरू होगा जिसमें एटीपी के अनुभवी खिलाड़ियों का सामना न्यूजीलैंड के उदीयमान खिलाड़ियों से होगा। उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड प्रीमियर लीग हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी माहौल का मौका देगा जिससे कि पेशेवर सर्किट के फिर से शुरू होने पर वे उसमें खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें।’ 
 
न्यूजीलैंड में पले बढ़े ब्रिटेन के विश्व में 77वें नंबर के खिलाड़ी कैमरन नोरी और न्यूजीलैंड डेविस कप टीम के कई अन्य खिलाड़ी इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सकारात्मकता फैलाने में मदद करेगा आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट : शिखर धवन