• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. New Zealand beats India in hockey match
Written By
Last Modified: वेलेंसिया , शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (15:22 IST)

न्यूजीलैंड से हारा भारत, कल अर्जेंटीना से भिड़ेगा

New Zealand
वेलेंसिया। भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 6 देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-1 की शिकस्त से दूसरी हार का सामना करना पड़ा और टीम अब शनिवार को अर्जेंटीना से भिड़ेगी।
 
गुरुवार रात हुए मुकाबले में मैच का एकमात्र गोल 18वें मिनट में न्यूजीलैंड के स्टीफन जेनेस ने किया। भारत को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में जर्मनी के खिलाफ 0-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था जबकि अगले मैच में टीम ने कड़े मुकाबले में आयरलैंड को 2-1 से हराया।
 
भारतीय टीम अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर चल रही है और 1 जीत और 2 हार के बाद उसके सिर्फ 3 अंक हैं। ओलंपिक चैंपियन जर्मनी और अर्जेंटीना 2-2 जीत से 6 अंक के साथ सबसे आगे हैं जबकि स्पेन के 2 मैचों में 3 अंक हैं।
 
भारत को अगर खिताबी दौड़ में बने रहना है तो सरदार सिंह और उनके साथियों को शनिवार को अर्जेंटीना को हर हाल में हराना होगा। विश्व रैंकिंग में भारत फिलहाल 5वें जबकि अर्जेंटीना 7वें स्थान पर है।
 
अर्जेंटीना के खिलाफ हालांकि भारत की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि टीम ने अब तक टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन किया है। भारत को अगर अर्जेंटीना को हराना है तो प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी और गलतियों से बचना होगा।
 
भारतीय टीम अपने अंतिम राउंड रॉबिन मैच में रविवार को स्पेन से भिड़ेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नेमार बार्सिलोना के साथ अनुबंध बढ़ाने को राजी