• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Nemar agrees to increase agreement with Barcelona
Written By
Last Modified: साओ पाउलो , शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (15:25 IST)

नेमार बार्सिलोना के साथ अनुबंध बढ़ाने को राजी

Nemar
साओ पाउलो। ब्राजील के स्ट्राइकर नेमार बार्सिलोना के साथ इस हफ्ते 5 साल के नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे जिससे स्पेन की चैंपियन टीम के साथ उनके भविष्य को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों पर विराम लग गया है। नेमार के एजेंटों ने यह जानकारी दी।
 
24 साल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नेमार विश्व फुटबॉल के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में शामिल हैं और बार्सिलोना में लियोनल मैसी और लुई सुआरेज के साथ मिलकर बेहतरीन स्ट्राइक तिकड़ी बनाते हैं।
 
नेमार का प्रतिनिधित्व करने वाली एजेंसी एनएन कंसल्टोरिया ने कहा कि खिलाड़ी ने अपने परिवार के साथ मिलकर एफसी बार्सिलोना के साथ ही रहने का फैसला किया है और अपने अनुबंध को 5 और साल के लिए बढ़ाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि अनुबंध को इस हफ्ते अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस फैसले के साथ इस स्टार के भविष्य को लेकर अटकलों पर विराम लग गया है। नेमार ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे खुशी है कि मैं यह सपना देखता रहूंगा। 'बार्सा जिंदाबाद' और 'कैटालोनिया जिंदाबाद'। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
यूरो 2016 में स्पेन की विफलता के बाद डेल बोस्क ने इस्तीफा दिया