गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neeraj Chopra suffering from fever Gold Medal
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 अगस्त 2021 (17:46 IST)

गोल्ड मेडल जीतने के एक हफ्ते के अंदर ही नीरज चोपड़ा को आया बुखार

गोल्ड मेडल जीतने के एक हफ्ते के अंदर ही नीरज चोपड़ा को आया बुखार - Neeraj Chopra suffering from fever Gold Medal
पिछले हफ्ते भाला फेंक में देश को जश्न में डुबोने वाले नीरज चोपड़ा आज बुखार से पीड़ित हो गए। पिछले हफ्ते भाला फेंक में उन्होंने 87.58 मीटर का भाला फेंक कर भारत को टोक्यो ओलंपिक का एकमात्र गोल्ड मेडल तो जिताया ही था साथ में एथलेटिक्स में चल रहा भारत का सूखा भी खत्म किया था। 
 
सूत्रों के मुताबिक नीरज चोपड़ा को दो दिनों से तेज बुखार है। उन्होंने कोविड टेस्ट भी कराया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। बुखार के कारण वह हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में भी नहीं पहुंच सके। 

करीबी सूत्र के मुताबिक, एथलीट नीरज चोपड़ा ने कहा कि उनका तापमान 103 डिग्री था। लेकिन अब उनका स्वास्थ्य धीरे धीरे बेहतर हो रहा है। डॉक्टरों ने उनको आराम देने की सलाह दी है। 
 
उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त था। इस कारण वह संभवत थकान के कारण बीमार पड़ गए। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति के कार्यक्रम में वह शायद ही शिरकत कर पाएं।
ये भी पढ़ें
रूट ने की जड़ें मजबूत, तीसरे दिन के पहले सत्र में विकेट को तरसे भारतीय गेंदबाज