गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. national table tennis training camp, Abhay Prashal, Jayesh Acharya
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 मार्च 2017 (21:29 IST)

राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर इंदौर के अभय प्रशाल में

Other Sports News
इंदौर। भारतीय खेल प्राधिकरण एवं भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सीनियर टीम के प्रशिक्षण शिविर की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन को सौंपी गई है। शिविर अभय प्रशाल में 8 से 28 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि 20 दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में देश के टेबल टेनिस के चार ओलिंपियन खिलाडी शरद कमल, सौम्यजीत घोष, मोमा दास, मनिका बत्रा के साथ ही गनान शेखरन सत्येन, हरमित देसाई, एन्टोनी अमलराज, सनिल शेखर शेट्‌टी, मानव ठक्कर, अर्जुन घोष, सिद्धेश पाण्डे, बर्डी बोरो, अभिषेक यादव, अर्निबन घोष, मधुरिका पाटकर, सुतिरथा मुखर्जी, कृत्विका सिन्हा राय, पूजा सहस्रबुद्धे, अर्चना कामथ, अहिका मुखर्जी, मोमिता दत्ता, प्रियंका पारीख, अकुला श्रीजा, सेलेन दीप्ति सिल्वाकुमार, खिलाडी भाग लेंगे। भारत के सभी शीर्ष 32 सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
 
देश के प्रमुख राष्ट्रीय प्रशिक्षक इटली के मेसिमो कोस्टानटिनी शिविर के मुख्य प्रशिक्षक होंगे। इनके साथ ही सह प्रशिक्षक के रूप में अरुप बसक, आर राजेश और सुमन पारिख के साथ म.प्र. के नीलेश वेद भी सह प्रशिक्षक होंगे। फिजियो थैरेपिस्ट व अन्य फिटनेस सहयोग हेतु 4 अनुभवी प्रोफेशनल्स भी शिविर के दौरान मौजूद रहेंगे। शिविर  का आयोजन तीन सत्रों में होगा। शिविर का संयोजन शरद गोयल करेंगे। 
ये भी पढ़ें
रियो कार्निवाल के शौकीन इन बातों का रखें ध्यान...