राष्ट्रीय पेरा टेबल-टेनिस चयन स्पर्धा प्रारंभ
इन्दौर। भारतीय खेल प्रधिकरण तथा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में पेरा टेबल टेनिस एसोसिएशन (भारत) द्वारा दिव्यांग टेबल टेनिस खिलाड़ियो की दो दिवसीय राष्ट्रीय चयन टेबल टेनिस स्पर्धा स्थानीय अभय प्रशाल में प्रारंभ हो गई।
स्पर्धा में 2013 में चीन में खेली गई एशियन चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता भाविना पटेल के साथ ही गुजरात की सोनल पटेल, महाराष्ट्र के ओम लोटलीकर, उ.प्र. के कृणाल अरोरा, दिल्ली के त्रिवेंद्र सिंह तथा सुवर्णा राज आदि देश के प्रमुख पेरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाग ले रहे है।
आज खेले गये प्रमुख मुकाबलों में मैत्री सरकार (पश्चिम बंगाल) ने पूनम (चंडीगढ) को 3-0, वैष्णवी सुतार (महाराष्ट्र) ने उज्वल चव्हाण (महाराष्ट्र) को 3-0 से, कृणाल अरोरा (उ.प्र.) ने अजय जी.वी. (कर्नाटक) को 3-2 से, दिनेश जय बालकृष्णन (कर्नाटक) ने दत्ता प्रसाद चौघुले को 3-0 से तथा नजीम जावेद खान (कर्नाटक) ने सुदीप्त कुमार (दिल्ली) को 3-1 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ पूर्व राष्ट्रीय विजेता अर्जुन अवॉर्डी मनजीत दुआ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष अभय छजलानी, पेरा टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम सोनी, साई के एल. एन. जोशी, चयनकर्ता एस. पी. मिश्रा तथा पेरा टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव प्रमोद गंगराड़े, विशेष रूप से उपस्थित थे।
आरंभ में अतिथियों का स्वागत शरद गोयल, अशोक भोपालकर तथा गौरव पटेल ने किया। कार्यक्रम का संचालन आर. सी. मोर्या ने किया तथा आभार किरण होलकर ने व्यक्त किया।