बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. National Badminton Championship
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 (16:04 IST)

साइना, कश्यप और सौरभ राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

Saina Nehwal
गुवाहाटी। पूर्व चैंपियन साइना नेहवाल, पारूपल्ली कश्यप और सौरभ वर्मा 83वीं योनेक्स सनराइस सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए। गत चैंपियन साइना ने एकतरफा मुकाबले में भारत की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रहीं मुंबई की नेहा पंडित को 21-10, 21-10 से हराया।

दो बार की राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन साइना का सामना अब नागपुर की क्वालीफायर वैष्णवी भाले से होगा जो पिछले साल भारत की उबर कप टीम में थी। वहीं 2012 के चैंपियन कश्यप ने बोधित जोशी को 21-18, 21-16 से शिकस्त दी। अब उनका सामना सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन से होगा।

इससे पहले दुनिया के पूर्व 30वें नंबर के खिलाड़ी सौरभ ने बी साई प्रणीत को 21-11, 21-23, 21-18 से हराया। सौरभ ने पिछले साल रूस ओपन और डच ओपन में सुपर 100 खिताब जीते थे। अब सौरभ का सामना क्वालीफायर कौशल धर्मामेर से होगा। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू का सामना स्थानीय खिलाड़ी अश्मिता चालिहा से होगा।
ये भी पढ़ें
आईएसएल फुटबॉल टूर्नामेंट में एटीको को हराकर गोवा दूसरे स्थान पर पहुंचा