• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Narsingh Yadav, CBI, Akhilesh Yadav, Chief Minister, Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (00:06 IST)

नरसिंह मामले में अखिलेश ने मोदी को CBI जांच का लिखा पत्र

नरसिंह मामले में अखिलेश ने मोदी को CBI जांच का लिखा पत्र - Narsingh Yadav, CBI, Akhilesh Yadav, Chief Minister, Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहलवान नरसिंह यादव के मामले में सीबीआई जांच कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में अखिलेश ने कहा कि सीबीआई जांच से ही नरसिंह यादव के खिलाफ लगे आरोपों की सच्चाई सामने आएगी क्योंकि इन्हीं आरोपों की वजह से वे रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाए।
अखिलेश ने पत्र के साथ नरसिंह यादव के उस पत्र को भी संबद्ध किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पूरे प्रकरण में उसके साथ साजिश की गई है। अखिलेश ने कहा कि नरसिंह यादव ने हाल ही में उनसे मुलाकात कर कहा था कि वे सीबीआई जांच चाहते हैं। पत्र में कहा गया कि निष्पक्ष जांच से ही साजिश के पीछे शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित हो पाएगी।
 
चूंकि नरसिंह का ताल्लुक उत्तरप्रदेश से है और सीबीआई जांच के लिए सिर्फ मुख्यमंत्री ही आग्रह कर सकते हैं, लिहाजा डोपिंग मामले में प्रतिबंध की जलालत का सामना कर रहे इस पहलवान को कुछ राहत मिली है। पिछले मंगलवार के दिन उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। खुद नरसिंह भी चाहते थे कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके। इसी उम्मीद के साथ वे अखिलेश से मिले थे। 
 
यही नहीं, पीएमओ भी चाहता था कि पूरी दुनिया के सामने नरसिंह की भद होने की जांच सीबीआई करे, लेकिन चूंकि राज्य के मुख्यमंत्री के अनुरोध के बिना यह जांच संभव नहीं थी, लिहाजा वे भी इंतजार कर रहे थे कि उप्र के मुख्यमंत्री इस मामले में दखल दें। 
 
उल्लेखनीय है कि रियो ओलंपिक खेलों में 19 अगस्त को कुश्ती में पदक के दावेदार नरसिंह पर मुकाबले के ठीक 12 घंटे पहले ब्राजील के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्‍स (CAS) द्वारा किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया था। इस फैसले के बाद नरसिंह ओलंपिक में हिस्सा लिए बगैर स्वदेश लौटे थे।  
ये भी पढ़ें
रियो पैरालंपिक में दीपा मलिक ने शॉट पुट में जीता रजत