बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Narsingh Yadav
Written By
Last Modified: रियो डि जिनेरियो , शनिवार, 20 अगस्त 2016 (13:31 IST)

प्रतिबंध की खबर सुनकर बेहोश हो गए थे नरसिंह यादव

प्रतिबंध की खबर सुनकर बेहोश हो गए थे नरसिंह यादव - Narsingh Yadav
रियो डि जिनेरियो। डोप परीक्षण में नाकाम रहने के कारण ओलंपिक खेलगांव से बाहर करने से हताश भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को जब पता चला था कि खेल पंचाट (कैस) ने उन पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया है तो वे बेहोश हो गए थे।
 
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि नरसिंह तब बेहोश हो गए थे, जब उन्हें स्वदेश में हुए डोपिंग मामले के कारण यहां प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया। डब्ल्यूएफआई अब भी नरसिंह का पूरा साथ दे रहा है। 
 
बृजभूषण ने कहा कि नरसिंह शुक्रवार को बेहोश हो गए थे। शनिवार को ठीक हैं। हम किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहते हैं। हम केवल सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। पूरी जांच के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। 
 
नरसिंह पर अब डोप का दाग लग चुका है और इस पहलवान ने कसम खाई है कि वह अपनी इस जंग को प्रधानमंत्री कार्यालय तक ले जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरी तो बदनामी हुई। इससे पूरे देश पर भी काला धब्बा लग गया है। चाहे मुझे फांसी हो जाए, मैं इसकी छानबीन करवाऊंगा। दिन-रात एक कर दूंगा। 
 
नरसिंह ने दावा किया था कि सोनीपत में खेलों से पहले अभ्यास के दौरान उनके पेय पदार्थों या खाने में प्रतिबंधित दवा मिलाई गई। राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा) ने भी इस पर सहमति जताई और उन्हें डोप के आरोपों से मुक्त करके खेलों में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी थी।
 
उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति के कारण ही ओलंपिक में भारत की पदक की संभावनाएं समाप्त हो जाती है तथा यदि मुझे न्याय नहीं मिलता है तो फिर खेलों को नुकसान होगा। इससे भारत की युवा पीढ़ी खेलों को अपनाने के प्रति हतोत्साहित होगी। 
 
नरसिंह को शनिवार सुबह ओलंपिक गांव से बाहर कर दिया गया, क्योंकि प्रतिबंध के कारण उनका मान्यता पत्र और प्रवेश रद्द कर दिया गया है। वे होटल में ठहरे हुए हैं, जहां से वे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 
 
नरसिंह ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि इस पूरे मामले से से जुड़ी घटनाओं से साफ हो जाता है कि कौन इसमें शामिल है? इससे पहले भारत को एथेंस 2004 में भी डोपिंग के कारण बदनामी झेलनी पड़ी थी। तब महिला भारोत्तोलक सनामाचा चानू और प्रतिमा कुमारी को डोपिंग में पॉजीटिव पाए जाने के बाद खेलगांव से बाहर कर दिया गया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जब देश सिंधु के लिए कर रहा था दुआएं, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना ढूंढ रहे थे सिंधु की जाति