शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. pv sindhu andhra pradesh telngana search for sindhu caste
Written By

जब देश सिंधु के लिए कर रहा था दुआएं, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना ढूंढ रहे थे सिंधु की जाति

जब देश सिंधु के लिए कर रहा था दुआएं, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना ढूंढ रहे थे सिंधु की जाति - pv sindhu andhra pradesh telngana search for sindhu caste
सारे भारत को पीवी सिंधु से प्यार है परंतु भारतीयों को जाति से ज्यादा प्यार है। ऐसा कहना है गूगल का। जब सभी एक अरब लोग सिंधु का स्पेन की कैरोलिना मरिन के साथ चल रहा खेल देखते हुए उनके लिए दुआ कर रहे थे, करीब 9 लाख लोग अपने घरों में गूगल पर उनकी जाति पता लगाने की कोशिश कर रहे थे। 


 
 
सिंधु की जाति, यह सर्च 14 अगस्त तक तुलनात्मकरूप से धीमी थी, जानने की कोशिश ने अचानक से उछाल भरी जब, 21-वर्षीय सिंधु ने प्री-क्वाटर फाइनल में टाई ज़ु यिंग को पछाड़ा। 
 
उस गेम के बाद, सेमीफाइनल में जापान की नोज़ोमी ओकुहारा पर सेमीफाइनल में चमचमाती जीत के बाद तो सिंधु की जाति की सर्च में 10 गुना की तेजी आ गई। शुक्रवार को सिंधु के फाइनल खेलते हुए और सिल्वर मेडल अपने नाम करने के बाद तो यह सर्च अपने चरम पर पहुंच गई।
 
वास्तव में शनिवार तक, सिंधु की जाति खोजने की सर्च उनके अब तक के करियर और शुक्रवार के फाइनल के मुकाबले, गूगल इंडिया में सबसे उपर थी।  आंध्रप्रदेश और तेलंगाना ऐसे दो राज्य हैं जहां सिंधु की जाति को लेकर सर्च न कि उनके सिल्वर जीतने की, सबसे अधिक की गई। 
ये भी पढ़ें
फर्नांडो रिवाज, जिन्होंने खत्म किया चीनी दबदबा...