Narain Karthikeyan, Formula Championship, first race, third place
Written By
Last Modified: सुजुका ,
रविवार, 19 अप्रैल 2015 (17:38 IST)
नरेन कार्तिकेयन को चैंपियनशिप की पहली रेस में तीसरा स्थान
सुजुका। शीर्ष भारतीय रेसिंग ड्राइवर नरेन कार्तिकेयन ने खराब शुरुआत से उबरते हुए यहां सुपर फॉर्मूला चैंपियनशिप की पहली रेस में तीसरा स्थान हासिल किया।
ग्रिड पर दूसरे स्थान से शुरुआत करने वाले कार्तिकेयन पहली लैप में 3 स्थान पिछड़ गए लेकिन जल्दी संभलते हुए 43 लैप की रेस में तीसरे स्थान पर रहे।
3 बार के ली मेंस विजेता आंद्रे लोटरर ने रेस जीती जबकि 2014 के चैंपियन काजुकी नकाजिमा दूसरे स्थान पर रहे। नरेन पिछले साल इस चैंपियनशिप में 5 अंक लेकर 13वें स्थान पर रहे थे।
उन्होंने रेस के बाद कहा कि स्पर्धा में मौजूद ड्राइवरों को देखते हुए यह नतीजा संतोषजनक रहा। मैं इस शुरुआत से खुश हूं। यह पूछने पर कि क्या उनकी कार जीतने में सक्षम हैं? उन्होंने हां में जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि हम इस कार से जीत सकते हैं और अगले दौर में यही लक्ष्य होगा। पिछले सत्र में कई ट्रैक मेरे लिए नए थे लेकिन इस बार मैं सभी ट्रैक से परिचित हूं। (भाषा)