शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mumbai City, All India Football Federation,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (23:05 IST)

मुंबई सिटी पर पांच लाख रुपए का जुर्माना

मुंबई सिटी पर पांच लाख रुपए का जुर्माना - Mumbai City, All India Football Federation,
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासन समिति ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सेमीफाइनल के दौरान खराब व्यवहार के लिए मुंबई सिटी एफसी पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
महासंघ की अनुशासन समिति ने इसके साथ ही मुंबई टीम के कई खिलाड़ियों और अधिकारियों को मैच निलंबन का नोटिस भी जारी किया है। मुंबई को गत 13 दिसम्बर को मुंबई फुटबॉल एरेना में एटलेटिको डी कोलकाता के खिलाफ सेमीफाइनल के दूसरे चरण के दौरान उसके खिलाड़ियों और अधिकारियों को आचार संहिता की धारा 53 बी के तहत अनुशासनहीनता का दोषी पाया।
 
मुंबई की टीम अपने खिलाड़ियों और अधिकारियों को नियंत्रित नहीं कर सकी जिसके कारण अंतिम सीटी बजने के बाद झगड़े जैसी नौबत आ गई। एआईएफएफ ने मुंबई टीम पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। टीम के खिलाड़ी तियागो दोस सांतोस पर तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया और चार मैचों के लिए निलंबित भी कर दिया। सांतोस मैच के बाद दुर्व्यवहार के लिए दोषी पाए गए।
 
मुंबई के खिलाड़ी फाकुंडो कार्दोजो को आक्रामक व्यवहार के लिए दोषी पाया गया और उसे तीन मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया। टीम के अधिकारी भूषण तेंदल को पांच मैचों के लिए निलंबित किया गया और दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। भूषण को अधिकारियों के आचार संहित के उल्लंघन का दोषी पाया गया।
 
अनुशासन समिति ने इससे पहले कोलकाता टीम पर टीम दुर्व्यवहार के लिए सात लाख रुपए का जुर्माना लगाया था और उसके खिलाड़ी जुआन बेलेनकोसो पर तीन लाख रुपए का जुर्मान लगाने के बाद दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लखमल ने दिलाई श्रीलंका को वापसी, दक्षिण अफ्रीका 6 विकेट पर 267 रन