सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mohit Chillar, Bengaluru Bulls
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मई 2016 (18:36 IST)

मोहित चिल्लर को बेंगलुरु बुल्स ने 53 लाख रुपए में खरीदा

मोहित चिल्लर को बेंगलुरु बुल्स ने 53 लाख रुपए में खरीदा - Mohit Chillar, Bengaluru Bulls
मुंबई। डिफेंडर मोहित चिल्लर को प्रो कबड्डी लीग के आगामी चौथे सत्र के लिए शुक्रवार को आयोजित खिलाड़ियों की नीलामी में बेंगलुरु बुल्स ने 53 लाख रुपए में खरीदा। वर्ष 2014 में उनकी कमाई की यह 9 गुना कीमत है। उनकी नीलामी सबसे ऊंची रही, उन्हें दूसरे सत्र के चैंपियन यू मुम्बा से खरीदा गया।
8 टीमों की नीलामी में प्रत्येक को पिछले तीसरे सत्र के 2 खिलाड़ियों को बरकरार रखने की अनुमति है। चिल्लर 13 जुलाई को 23 साल के हो जाएंगे। उन्हें 2014 में पहले सत्र में हुई नीलामी में 5.75 लाख रुपए में खरीदा गया था।
 
राजधानी से 30 किमी दूर निजामपुर गांव के चिल्लर ने कांफ्रेंस काल से पत्रकारों को कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मुझे इतने में खरीदे जाने की उम्मीद नहीं थी, क्योंकि मैंने सोचा था कि मैं 35 से 40 लाख के बीच में बिकूंगा। 
 
तीसरे सत्र की चैंपियन पटना पाइरेट्स के संदीप नारवाल को तेलुगु टाइटंस ने 45.5 लाख रुपए में खरीदा जबकि यू मुम्बा ने ग्रुप ए खिलाड़ियों की बोली के दौरान जीवा कुमार को 40 लाख रुपए में खरीदा जिनका बेस प्राइज 12 लाख रुपए था।
 
प्रो कबड्डी लीग का चौथा सत्र मार्च के शुरू में तीसरे सत्र के समाप्त होने के 4 महीने से कम समय में किया जाएगा और इसका आयोजन 25 जून से 31 जुलाई तक होगा जिसके पहले दौर के मैच पुणे में जबकि दो सेमीफाइनल और फाइनल हैदराबाद में होंगे।
 
ग्रुप ए में जिनकी बोली लगाई गई, उनके नाम इस प्रकार हैं- जसमेर सिंह गुल्ला (35.5 लाख) तेलुगु टाइटंस, कुलदीप सिंह (30.4 लाख) पटना पाइरेट्स, सुरेंद्र नाडा (30 लाख) बेंगलुरु बुल्स, धर्मराज चेरालाथान (29 लाख) पटना पाइरेट्स, राकेश कुमार (26 लाख) यू मुम्बा ने बरकरार रखा। बाजीराव होडागे (20 लाख) पटना पाइरेट्स, अजय ठाकुर (19 लाख) पुनेरी पल्टन ने बरकरार रखा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के दिल का दर्द...