• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Messi injured
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (12:17 IST)

मैसी घायल, अर्जेंटीना के कोच ने बार्सिलोना को लताड़ा

मैसी घायल, अर्जेंटीना के कोच ने बार्सिलोना को लताड़ा - Messi injured
ब्युनस आयर्स। अर्जेंटीना के कोच एडगार्डे बाउजा ने अगले महीने पेरू और पैराग्वे के खिलाफ महत्वपूर्ण विश्व कप मैचों के लिए स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी को चोट के कारण गंवाने के बाद बार्सिलोना पर निशाना साधा है।
 
बुधवार रात एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ बार्सिलोना के 1-1 से ड्रॉ के दौरान मैसी के ग्रोइन में खिंचाव आ गया था जिसके कारण वे 3 हफ्ते तक फुटबॉल से दूर रहेंगे जिसके बाद बाउजा ने नाराजगी जाहिर की है।
 
बाउजा ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा कि वे मैसी का ध्यान रखने के लिए हमें संदेश भेजते रहते हैं, लेकिन वे उसे नहीं बचाते। वह प्रत्येक मैच में खेलता है। 
 
उन्होंने कहा कि हम पहले भी मैसी के बिना खेले हैं। वह विरोधियों के लिए जो मुश्किलें पैदा करता है उसके कारण उसका होना फायदे की स्थिति होती है, लेकिन अगर हमें उसके बिना खेलना है तो यह कोच के रूप में मेरे लिए और टीम के लिए चुनौती है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
बारिश ने कीवी बल्लेबाजों की कोशिशों पर फेरा पानी