शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Meerabai Chanu wins gold
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (17:20 IST)

चोट से वापसी करते हुए विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक जीता

Meerabai Chanu : चोट से वापसी करते हुए विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक जीता - Meerabai Chanu wins gold
नई दिल्ली। विश्व चैंपियन भारतीय भारोत्तोलक सेखोम मीराबाई चानू ने कमर की चोट के बाद मजबूत वापसी करते हुए गुरुवार को थाईलैंड में ईजीएटी कप में स्वर्ण पदक जीता। इस चोट के कारण चानू 2018 में 6 महीने से अधिक समय तक प्रतियोगिताओं से दूर रही थीं।
 
यहां मिली जानकारी के अनुसार चानू ने 48 किग्रा वर्ग में 192 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर लेवल ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। टोकियो 2020 ओलंपिक की अंतिम रैंकिंग के कट के लिए इस प्रतियोगिता के अंक महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
 
मणिपुर की इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने स्नैच में 82 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 110 किग्रा वजन उठाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्हें चोट से उबरने के लिए विस्तृत फिजियोथैरेपी करानी पड़ी थी। चानू इस चोट के कारण पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाई थीं, जो गोल्ड स्तर का ओलंपिक क्वालीफायर है। वे जकार्ता में एशियाई खेलों में भी नहीं खेली थीं।
 
चानू ने इससे पहले गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने 196 किग्रा के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने स्नैच में 86 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 110 किग्रा वजन उठाया था, जो खेलों का रिकॉर्ड और निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ईडी ने कॉर्पोरेट लॉबिस्ट की हिरासत 7 दिन बढ़ाने की मांग की