गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. MC Mary Kom, AIBA World Women's Championship
Written By
Last Modified: अस्ताना (कजाखस्तान) , गुरुवार, 19 मई 2016 (18:15 IST)

मैरीकॉम विश्व चैंपियनशिप के दूसरे दौर में

MC Mary Kom
अस्ताना (कजाखस्तान)। 5 बार की चैंपियन एमसी मैरीकॉम ने गुरुवार को यहां एआईबीए विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने शुरुआती मुकाबले में स्वीडन की जूलियाना सोडरस्ट्रोम को हराकर अपना अभियान शानदार ढंग से शुरू किया।
मैरीकॉम (51 किग्रा) ने पूरी तरह से एकतरफा मुकाबले में सोडरस्ट्रोम को 3-0 से शिकस्त दी। अब वे दूसरे दौर में शनिवार को जर्मनी की एजीजे निमानी से भिड़ेंगी जिन्होंने एशियाई खेलों की कांस्य पदकधारी मंगोलिया की नंदिनतसेतसेग माइयागमुरदुलम को पराजित किया। मैरीकॉम ने शानदार प्रदर्शन से अपनी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ा, जो काफी लंबी थी।
 
32 वर्षीय मैरीकॉम ने टूर्नामेंट से पहले अपने रिफ्लेक्स पर काफी कड़ी मेहनत की थी और यह इस बाउट में भी साफ दिखाई, क्योंकि उन्होंने आसानी से सोडरस्ट्रोम को पछाड़ दिया।
 
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदकधारी मैरीकॉम सिर्फ पदक ही नहीं, बल्कि ओलंपिक कोटा हासिल करने पर भी निगाह लगाए हैं। उन्होंने सोडरस्ट्रोम के खिलाफ अपने हुक्स का बेहतर इस्तेमाल किया। बल्कि जब भारतीय मुक्केबाज ने आक्रमण किया तो स्वीडन की मुक्केबाज इससे अनभिज्ञ दिख रही थी।
 
यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट महिला मुक्केबाजों के लिए 51 किग्रा, 60 किग्रा और 75 किग्रा 3 ओलंपिक वर्गों में रियो के लिए क्वालीफाई करने का अंतिम टूर्नामेंट है। इसमें रियो ओलंपिक के लिए 12 कोटा होंगे जिसका मतलब है कि मुक्केबाजों को इन 3 वर्गों में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए कम से कम सेमीफाइनल में जगह बनानी होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली