शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Maria Sharapova, Rio Olympic, ITF
Written By
Last Modified: मास्को , सोमवार, 11 जुलाई 2016 (21:41 IST)

'रियो ओलंपिक' में नहीं खेलेंगी मारिया शारापोवा

'रियो ओलंपिक' में नहीं खेलेंगी मारिया शारापोवा - Maria Sharapova, Rio Olympic, ITF
मास्को। दुनिया की पूर्व नंबर एक रूस की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा अगले महीने पांच अगस्त से शुरू हो रहे रियो ओलंपिक में नहीं खेल पाएंगी।
खेल पंचाट (कैस) ने सोमवार को कहा कि रूसी खिलाड़ी की अपील पर उसने अपना फैसला सितंबर 2016 तक टाल दिया है जिससे शारापोवा की रियो में खेलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। शारापोवा ने खुद पर लगे दो साल के प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट के समक्ष अपील की थी।
 
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने शारापोवा को प्रतिबंधित मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद रूसी स्टार पर जून में प्रतिबंध लगा दिया था। टेनिस के शीर्ष नामों में शामिल 29 वर्षीय शारापोवा जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान प्रतिबंधित मेलडोनियम के सेवन की दोषी पाई गई थीं जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा था। शारापोवा ने इस प्रतिबंध को अनुचित रूप से कड़ा करार दिया था। 
 
खेल पंचाट ने एक बयान में कहा कि मारिया शारापोवा की अपील पर फैसला 19 सितंबर तक आने की उम्मीद है। शुरुआत में खेल पंचाट का फैसला 18 जुलाई को आने की उम्मीद थी और अगर फैसला अनुकूल आता है तो शारापोवा को रियो ओलंपिक में रूस की टेनिस टीम की अगुआई करने की उम्मीद थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पीसीबी ने बढ़ाया बल्लेबाजी कोच फ्लावर का अनुबंध