• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. maria sharapova failed drug test
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 मार्च 2016 (15:20 IST)

शारापोवा का दर्द, ऐसे करियर खत्म न हो (वीडियो)

Tennis
टेनिस की पूर्व नंबर वन खिलाड़ी और पांच बार ग्रैंड स्लैम विजेता रहीं मारिया शारापोवा ने एक खुलासा कर सबको चौंका दिया है। उन्होंने यह कबूला है कि वो ऑस्ट्रेलियन ओपन के ड्रग टेस्ट में फेल हो गईं थीं। शारापोवा ने यह खुलासा सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। शारापोवा ने कहा कि उन्हें उस दवा के सेवन के लिए फेल किया गया जो वह 10 साल से स्वास्थ्य कारणों की वजह से ले रहीं थीं।
 
शारापोवा ने कहा कि मैंने बहुत बड़ी गलती की है, लेकिन मैं अपना करियर ऐसे खत्म नहीं करना चाहती। मुझे उम्मीद है कि मुझे फिर से खेलना का मौका मिलेगा।
 
ड्रग लेने की बात कबूल करने के बाद इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। शारापोवा  का दुख उनकी आंखो से छलक रहा है। देखिए वीडियो जिसमें उन्होंने यह कबूल किया।