मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. luka pulls out of confirmatory trials out of asian games
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (14:46 IST)

2014 की सिल्वर मेडलिस्ट टिंटू लुका एशियाई खेल से बाहर, अनिवार्य ट्रायल में नहीं लिया भाग

2014 की सिल्वर मेडलिस्ट टिंटू लुका एशियाई खेल से बाहर, अनिवार्य ट्रायल में नहीं लिया भाग - luka pulls out of confirmatory trials out of asian games
इंचियोन एशियाई खेलों में 800 मीटर की दौड़ में रजत पदक जीतने वाली टिंटू लुका इस बार इन खेलों में भाग नहीं ले सकेंगी। उन्होंने 15 अगस्त को भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ द्वारा आयोजित अनिवार्य ट्रायल से उसने नाम वापिस ले लिया है। 
 
 
लुका को तीन अन्य ऐथलीटों के साथ इस ट्रायल में मौजूद रहना था, जो 15 अगस्त को तिरूवनंतपुरम में होगा। इससे तय होना था कि उसे एशियाई खेलों में भेजा जाएगा या नहीं, लेकिन अब उन्होंने नाम ही वापस ले लिया है। फर्राटा क्वीन और लुका की मेंटॉर पीटी उषा ने एएफआई को पत्र लिखकर कहा है कि एड़ी की चोट के कारण लुका ट्रायल में भाग नहीं ले सकेंगी। 
 
एशियाई खेल 2014 में रजत पदक जीतने वाली लुका ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भी भाग नहीं लिया था। लुका का नाम आईओए द्वारा भेजी गई और खेल मंत्रालय द्वारा मंजूर की गई सूची में नहीं था। उसे 15 अगस्त को अनिवार्य ट्रायल में हिस्सा लेना था, जिससे उनके खेलने की पुष्टि होनी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशियन गेम्स 2018 : स्वर्ण के लक्ष्य के साथ भारतीय हॉकी टीमें जकार्ता रवाना