गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi Hat-trick Breaks La Liga Record
Written By
Last Modified: रविवार, 8 दिसंबर 2019 (14:24 IST)

मेस्सी की 35वीं हैट्रिक, तोड़ा ला लीगा का रिकॉर्ड

Lionel Messi
मैड्रिड। लियोनल मेस्सी ने ला लीगा में 35वीं हैट्रिक के साथ नया रिकार्ड बनाया जिससे बार्सीलोना की टीम रीयाल मालोर्का को 5-2 से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई।
 
मेस्सी के तीन गोल के अलावा एंटोनी ग्रिजमैन और लुई सुआरेज ने भी बार्सीलोना की ओर से एक-एक गोल किया। मौजूदा सत्र में मेस्सी अब सर्वाधिक 12 गोल दागे चुके हैं। मालोर्का की ओर से दोनों गोल एंटे बुडमिर ने किए।
 
इस जीत से बार्सीलोना की टीम 15 मैचों में 34 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। रीयाल मैड्रिड के भी 15 मैचों में इतने ही अंक हैं लेकिन खराब गोल अंतर के कारण टीम दूसरे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें
एंडरसन, बेयरस्टो की द. अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लिश टीम में वापसी