शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi, Copa del Rey football tournament, Barcelona
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (18:52 IST)

लियोनेल मैसी के गोल से बार्सिलोना क्वार्टर फाइनल में

Lionel Messi
बार्सिलोना। इस साल लियोनेल मैसी के तीसरे मैच में फ्री किक से तीसरे गोल की बदौलत बार्सिलोना ने एथलेटिक बिलबाओ को 3-1 से हराकर कुल 4-3 के स्कोर के साथ कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
लुई सुआरेज के बार्सिलोना के लिए 100वें गोल और नेमार के पेनल्टी पर दागे गोल ने बिलबाओ की पहले चरण की 2-1 की बढ़त को खत्म किया लेकिन एनरिक सबोरित के दूसरे हॉफ के 6ठे मिनट में किए गोल से मैच अतिरिक्त समय में खिंचा।
 
मैसी ने हालांकि एक बार फिर पहले चरण और रविवार को विलारीयाल के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के दौरान अपनी फ्री किक का जादू दोहराया, जब उन्होंने गोर्का इराइजोज को छकाते हुए गोल करके अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत ए ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराया