भारत ए ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराया
मुंबई। बेहतरीन फार्म में चल रहे ऋषभ पंत ने भारत ए की ओर से पहले ही मैच में केवल 36 गेंद में 59 रन की आक्रामक पारी खेली जबकि अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 91 रन बनाए जिससे मेजबान टीम ने दूसरे अभ्यास मैच में गुरुवार को यहां इंग्लैंड को छह विकेट से शिकस्त दी।
इंग्लैंड के 283 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने 39.4 ओवर में ही चार विकेट पर 283 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। शेल्डन जैकसन ने भी 56 गेंद में 59 रन की पारी खेली और रहाणे के साथ पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने 34 गेंद में तेजी से 45 रन बनाए।
सभी के आकर्षण का केंद्र हालांकि पंत रहे जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी थीं। इस युवा बल्लेबाज ने भी सीसीआई पर मौजूद दर्शकों को निराश नहीं किया और अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के मारे।
पंत के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रहाणे के साथ 8.4 ओवर में दूसरे विकेट की 78 रन की साझेदारी में उनका योगदान 59 रन का था। रहाणे भी अच्छी लय में दिखे और उन्होंने 83 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का मारा। दीपक हुड्डा (23) और इशान किशन (5) ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया।
इससे पहले इंग्लैंड ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (51) और जानी बेयरस्टा (64) के अर्धशतकों से अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में भारतीय स्पिनरों ने मध्यक्रम को ध्वस्त किया और टीम 48.5 ओवर में 282 रन पर आउट हो गई। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में आदिल राशिद (39) और डेविड विली (नाबाद 38) की अहम भूमिका रही जिन्होंने अंतिम विकेट के लिए 71 रन जोड़े। (भाषा)