वेलेंशिया कोच को जश्न मनाना पड़ा महंगा
मैड्रिड। साइमन जाज़ा के 85वें मिनट के गोल ने वेलेंशिया को रियाल सोसिदाद के खिलाफ ली लीगा चैंपियनशिप में 3-2 से रोमांचक जीत दिला दी लेकिन इस सांस रोक देने वाले मैच में मिली जीत का जश्न टीम के कोच मार्सेलिनो को महंगा पड़ गया।
52 साल के मार्सेलिनो ने ला लीगा चैंपियनशिप के मैच में जाज़ा के आखिरी समय में किए गए गोल की बदौलत वेलेंशिया को जीत मिलने के साथ ही डग आउट में जश्न मनाना शुरू कर दिया लेकिन इससे उनकी पीठ में हल्का खिंचाव आ गया और बाद में वह दर्द से कराहते नज़र आए।
पत्रकारों से बाद में मार्सेलिनो ने मज़ाक करते हुए कहा मैं अब थोड़ा बूढ़ा हो गया हूं, अब लगता है कि कुछ परिस्थतियों में मुझे अपनी भावनाओं पर थोड़ा नियंत्रण रखने की जरूरत है। मैं जश्न मनाते हुए थोड़ा चोटिल हो गया लेकिन कोई बात नहीं मैं इसे झेल लूंगा। मैं भविष्य में कोशिश करूंगा कि ऐसा न हो। मार्सेलिनो मई में वेलेंशिया के कोच बने थे। वह 2012 में उनाई एर्मी के बाद से क्लब के 10वें कोच हैं। (वार्ता)