• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leander Paes, Martina Hingis, Indian Chunauni,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (12:36 IST)

विम्बलडन में भारतीय चुनौती समाप्त, पेस-हिंगिस बाहर

Leander Paes
लंदन। विम्बलडन में भारतीय चुनौती शुक्रवार को समाप्त हो गई, जब मिश्रित युगल में लिएंडर पेस और मार्तिना हिंगिस तीसरे दौर में ब्रिटेन के हीथर वॉटसन और फिनलैंड की हेनरी कोंटिनेन से हारकर बाहर हो गए।
वॉटसन और कोंटिनेन की 16वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 3-6, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की। पेस और हिंगिस के लिए यह हार इसलिए भी शर्मनाक रही कि उनकी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी पहला मैच साथ में खेल रही थी जिन्हें पहले 2 दौर में वॉकओवर मिला था।
 
पेस और हिंगिस ने 2015 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, विम्बलडन, अमेरिकी ओपन और इस साल फ्रेंच ओपन जीता था। वॉटसन और कोंटिनेन को पहले दौर में लुईसा चिरिको और डेनिस कुंडला के खिलाफ और दूसरे दौर में ब्रूनो सोरेस और एलेना वेसनीना के खिलाफ वॉकओवर मिला था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ब्रिटिश एयरवेज ने कुंबले का सामान सुरक्षित पहुंचाया