सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leander Paes, Mahesh Bhupathi
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 मार्च 2017 (23:02 IST)

लिएडंर पेस भारतीय डेविस टीम में चुने गए

लिएडंर पेस भारतीय डेविस टीम में चुने गए - Leander Paes, Mahesh Bhupathi
नई दिल्ली। अनुभवी टेनिस स्टार लिएंडर पेस को अगले महीने उज्बेकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया ओसियाना क्षेत्र के मुकाबले के लिए आज भारतीय डेविस टीम में बरकरार रखा गया।
यह मुकाबला महेश भूपति के बतौर गैर खिलाड़ी भारत के लिए पहला होगा, जिसमें रोहन बोपन्ना की भी वापसी होगी। बोपन्ना को पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए नहीं चुना गया था जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।
 
बोपन्ना ने हाल में समाप्त हुए दुबई एटीपी 500 टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसमें वह मार्सिन मातकोवस्की के साथ उप विजेता रहे थे। फाइनल में पहुंचने के लिए उन्होंने पेस और उनके जोड़ीदार गार्सिया गुलीरेमो लोपेज को सेमीफाइनल में शिकस्त दी थी। भारत इसमें दो एकल विशेषज्ञ युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन के साथ खेलेगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
धोनी की झारखंड जीत और भाग्य के सहारे क्वार्टर फाइनल में