शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. पेस ने अपना डेविस कप रिकॉर्ड बेहतर किया, भारत ने पाकिस्तान पर अजेय बढ़त बनाई
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 नवंबर 2019 (15:33 IST)

पेस ने अपना डेविस कप रिकॉर्ड बेहतर किया, भारत ने पाकिस्तान पर अजेय बढ़त बनाई

Leander Paes | पेस ने अपना डेविस कप रिकॉर्ड बेहतर किया, भारत ने पाकिस्तान पर अजेय बढ़त बनाई
नूर सुल्तान। अनुभवी टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने अपना डेविस कप रिकॉर्ड बेहतर करते हुए जीवन नेदुंचेझियान के साथ अपना 44वां युगल मैच जीता जबकि भारत ने पाकिस्तान पर 3-0 से अजेय बढ़त बना ली। पाकिस्तान के मोहम्मद शोएब और हुफैजा अब्दुल रहमान की जोड़ी पेस और जीवन के आगे टिक नहीं सकी। उन्होंने सिर्फ 53 मिनट में 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की।
पिछले साल अपना 43वां युगल मैच जीतकर डेविस कप के इतिहास में सफलतम खिलाड़ी बने पेस ने इटली के निकोला पी को पछाड़ा था। पेस ने 56वें मुकाबले में 43वीं जीत दर्ज की थी जबकि निकोला ने 66 में से 42 मैच जीते।
 
पेस का 44 जीत का रिकॉर्ड जल्दी टूट पाना संभव नहीं, क्योंकि उनके अलावा कोई मौजूदा युगल खिलाड़ी शीर्ष 10 में नहीं है। बेलारूस के मैक्स मिरनी तीसरे नंबर पर हैं जिनके नाम 36 जीत दर्ज हैं लेकिन वे 2018 से टूर पर नहीं खेल रहे हैं।
 
हुफैजा और शोएब ने पहले गेम में सर्विस बरकरार रखी लेकिन भारतीय जोड़ी ने तीसरे गेम में उनकी सर्विस तोड़कर 3-1 से बढ़त बना ली। 5वें गेम में फिर उनकी सर्विस तोड़कर पेस और जीवन ने दबाव बनाया। जीवन ने 30-15 पर डबल फॉल्ट किया लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी दबाव नहीं बना सके और भारत ने बढ़त बना ली। पहला सेट जीतने के बाद भारतीयों ने दूसरा सेट भी आसानी से जीत लिया।
ये भी पढ़ें
टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ने तोड़ा रिकॉर्ड, पूरे किए 7000 रन