मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leander Paes, 7th Olympic Games, Rio Olympic, ATP rankings
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 6 जून 2016 (18:06 IST)

7वां ओलंपिक खेलने के लिए लिएंडर पेस को छोड़ना होगा मिश्रित युगल

7वां ओलंपिक खेलने के लिए लिएंडर पेस को छोड़ना होगा मिश्रित युगल - Leander Paes, 7th Olympic Games, Rio Olympic, ATP rankings
नई दिल्ली। लिएंडर पेस को 7वां ओलंपिक खेलने का अपना सपना पूरा करने के लिए मिश्रित युगल खेलने का मोह छोड़ना होगा, क्योंकि रोहन बोपन्ना को मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं कि वे रियो ओलंपिक में पेस को पुरुष युगल में अपना जोड़ीदार चुन लें।
बोपन्ना को एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 10 में आने के कारण पुरुष युगल में सीधे प्रवेश मिला है।  उन्हें अपना जोड़ीदार चुनने की सहूलियत भी मिल गई है।
 
बोपन्ना अगर पेस (विश्व रैंकिंग में 46) से निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ी को जोड़ीदार चुनते हैं  तो पेस का रिकॉर्ड 7वां ओलंपिक खेलने का सपना टूट जाएगा। इसके मायने होंगे कि वे रियो  नहीं जा सकेंगे। उच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी नहीं होने से भारत पुरुष युगल में एक ही टीम उतार  सकता है।
 
पेस को मिश्रित युगल में सानिया मिर्जा के साथ खेलने का मोह छोड़ना होगा हालांकि 18  ग्रैंडस्लैम विजेता पेस ने पिछले 18 महीने में इस वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हाल ही में  पेस ने मार्तिना हिंगिस के साथ फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता है।
 
एआईटीए कोशिश कर रहा है कि ओलंपिक से पहले कोई विवाद पैदा नहीं हो और हर किसी को  खेलने का मौका मिले। बोपन्ना ने अभी तक अपनी पसंद नहीं बताई है लेकिन समझा जाता है  कि एआईटीए उन्हें पेस के साथ जोड़ी बनाने को कहेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बोपन्ना रैंकिंग में शीर्ष 10 में, रियो ओलंपिक में सीधे प्रवेश