रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. lakshya sen india malaysia masters
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (16:07 IST)

लक्ष्य सेन मलेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम

Lakshya Sen
कुआलालंपुर। भारत के उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को मंगलवार को यहां पुरुष एकल क्वालीफायर में डेनमार्क के हेन्स क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जिससे वे मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे।
 
 भारत के गैरवरीय खिलाड़ी को 49 मिनट चले कड़े मुकाबले में 21-11, 18-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। शुभंकर डे भी मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे जबकि पूजा डांडू और संजना संतोष की महिला युगल जोड़ी भी क्वालीफायर में हार गई।
 
 शुभंकर को पुरुष एकल में मलेशिया के डेरेन ल्यू के खिलाफ 15-21, 15-21 से हार झेलनी पड़ी जबकि पूजा और संजना को सिती फादिया सिल्वा रामधंती और रिबिका सुगियार्तो की इंडोनेशिया की जोड़ी के खिलाफ 15-21, 10 -21 से शिकस्त मिली।
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो 10PL टेनिस गेंद विश्व कप से जुड़े